ग्वालियर। जिले के स्टेशन बजरिया पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही नगर निमग को व्यापारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस दौरान वहां से गुजर रहे पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव का स्थानीय व्यापारियों ने घेराव कर लिया.
नगर निगम के खिलाफ व्यापरियों का फूटा गुस्सा स्टेशन बजरिया व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि जब तक नगर निगम की यह मनमाना रवैया नहीं रुकेगा कब तक स्टेशन बजरिया को बंद रखा जाएगा और व्यापारी अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि मैं यहां से निकल रहा था कि कुछ व्यापारियों ने बताया कि अवैध तरीके से पांच-पांच हजार रुपये की नगर निगम की रशीद काटी जा रही है. मंत्री यादव ने बताया कि व्यापरियों ने निगम अमले पर आरोप लगाया है कि उनकी दुकानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है.
इस दौरान मंत्री ने व्यापारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन किया है.