मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर व्यापार मेलाः 25 दिन में 450 करोड़ का कारोबार, हजार करोड़ी होने के आसार - व्यापार मेला ग्वालियर

ग्वालियर में चल रहे व्यापार मेले में गजब का कारोबार देखने का मिल रहा है. मेले के शुरुआती 25 दिन में कुल 450 करोड़ रूपए का कारोबार 450 कर चुका है.

trade-worth-450-crores-in-just-25-days-in-trade-fair-gwalior
व्यापार मेला

By

Published : Jan 27, 2020, 9:49 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला अबकी बार नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. मेले को 25 दिन बीत चुके हैं और इन 25 दिनों में इसका कारोबार 450 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मेले का कारोबार एक हजार करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. इसके अलावा ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलने से इस सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है.

व्यापार मेले में 25 दिनों में 450 करोड़ का कारोबार

2019 में 45 दिवसीय मेले का कुल कारोबार 515 करोड़ रुपए हुआ था, इस बार ये कारोबार इस रिकॉर्ड को तोड़ देगा क्योंकि मेला खत्म होने में अभी 22 दिन बचे हैं. मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि अबकी बार मेले का कुल कारोबार 1000 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है. जिस तरीके से मेले में लगातार लोगों की संख्या बढ़ रही है. उसे देखकर लगता है कि इस बार मेले का कारोबार एक कीर्तिमान बनाएगा.

मेले में अभी तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में 330 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है, अब तक करीब 7900 गाड़ियां बिक चुकी हैं. जिसके चलते परिवहन विभाग को भी 16 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details