मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में 4 अप्रैल तक बढ़ाया गया टोटल लॉकडाउन, सभी दुकानें रहेंगी बंद

ग्वालियर शहर में टोटल लोक डाउन के आदेश को 4 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते बाहर निकलना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. वहीं सभी दुकानों को भी बंद किया जाएगा. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं की होम डिलीवरी चालू रहेगी.

Total lockdown extended for four March in Gwalior
ग्वालियर में चार अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया टोटल लॉकडाउन

By

Published : Apr 3, 2020, 3:20 PM IST

ग्वालियर।शहर में जिला प्रशासन ने टोटल लोकडाउन के आदेश को 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. जिसके चलते अब ग्वालियर शहर में टोटल लोक डाउन 4 अप्रैल तक जारी रहेगा. जिसमें पूरे शहरभर में 1200 से अधिक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. इसके साथ ही 40 से अधिक पुलिस पार्टियां शहर के सभी मोहल्लों और कॉलोनियों में गस्त दे रही हैं ताकि कोई व्यक्ति घर के बाहर ना निकले.

वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को आवश्यक वस्तुएं मिल सकें इसके लिए जोमैटो और स्विगी जैसी ऑनलाइन कंपनी होम डिलीवरी दे रही हैं. साथ ही जिला प्रशासन ने निर्धारित पेट्रोल पंप खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं दूध का वितरण की समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक निर्धारित किया गया है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने 1 अप्रैल से टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया था. जिसमें कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेगा और ना ही दुकान खोली जाएंगी. जिसे अब 4 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details