ग्वालियर। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के कारण जिला प्रशासन ने हर रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस दौरान मेडिकल स्टोर और चुनिंदा पेट्रोल पंप सहित डॉक्टर के क्लीनिक को खुले रहने की छूट दी गई है, जबकि दूध, ब्रेड, अंडे जैसी दुकानों को सुबह दस बजे बंद करा दिया गया.
ग्वालियर में रविवार को टोटल लॉकडाउन, मेडिकल स्टोर और चुनिंदा पेट्रोल पंप खुले
ग्वालियर जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने हर रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस दौरान मेडिकल स्टोर और चुनिंदा पेट्रोल पंप सहित डॉक्टर के क्लीनिक को खुले रहने की छूट दी गई है.
ग्वालियर में जब से आवागमन के साधन हवाई मार्ग और रेल मार्ग शुरू हुए हैं, तब से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ये स्थिति तब है जब बस सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं. जिसके बाद लोग अपने साधनों से बाहर आना जाना कर रहे हैं. ग्वालियर में पिछले 3 सप्ताह में 170 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद से ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 290 हो गई है. जिनमें से 230 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां बाहर से आए लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है, जिनके संपर्क में आए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी के चलते जिला प्रशासन ने रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके तहत जिले में सुबह 10 बजे के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है.