ग्वालियर। ग्वालियर के दिव्यांग पैरा एथलीट अजीत सिंह यादव (Ajeet singh yadav ) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo paralympic 2021) के लिए चयन हो गया है पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी अजीत सिंह ऐसा करने वाले मध्य प्रदेश के पहले एथलीट बन गए हैं. नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सम्पन्न हुए चयन ट्रायल में 63.96 मीटर जैवलिन थ्रो करते हुए खुद का रिकॉर्ड ब्रेक किया. अभी हाल में ही ग्वालियर की लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से अजीत सिंह पीएचडी कर रहे है.
Tokyo Olympics-2021: होशंगाबाद का लाल, ओलंपिक में करेगा कमाल!
हार न मानने की जिद्द
पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी अजीत सिंह की कहानी हार ना मानने की दास्तां को बयां करती है. साल 2017 में दोस्त को बचाने की जद्दोजहद में अजीत अपना एक हाथ गंवा बैठे. एक साल तक स्वास्थ्य लाभ लिया लेकिन फिर ये आराम बेचैनी में बदल गया. खेल के मैदान ने हमेशा आकर्षित किया था सो, पैरा ओलंपिक एथलीट के तौर पर खुद को साबित करने का संकल्प लिया. अपनी इच्छा सिनीयर्स से साझा की. पहले तो सभी उनकी बात पर हैरान हुए, फिर सब उनकी जिद्द के आगे हार मान गए. सबने मदद करने की ठानी और अजीत के संघर्ष में साथ हो लिए. जैवलिन थ्रो की खूब प्रैक्टिस की और उनकी मेहनत रंग ले आई और 2019 में हुए बीजिंग पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर सूबे का ही नहीं बल्कि देश का नाम ऊंचा कर दिया.
बीजिंग का सिलसिला थमा नहीं (Beijing Olympics)
अजीत सिंह की कामयाबी का सिलसिला थमा नहीं. मई 2019 में चीन के बीजिंग में गोल्ड मेडल के बाद दुबई में भी अपना परचम लहराया. दुबई वर्ल्ड पैरा एथलीट चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया. और इस तरह अजीत प्रदेश के ऐसे इकलौते खिलाड़ी बन गए जिसने पैरालंपिक्स (Tokyo paralympic 2021) में गोल्ड और फिर ब्रॉंज मेडल हासिल किया.