ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रेडियोलॉजी विभाग इसके लिए नई टोकन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत मरीज के परिजन टोकन ले सकेंगे. इससे उन्हें समय और दिन का पता पहले ही चल जाएगा और घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
जयारोग्य अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए टोकन व्यवस्था होगी लागू - gwalior news
ग्वालियर का जयारोग्य अस्पताल रेडियोलॉजी विभाग में टोकन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
जीआरएमसी के डीन भरत जैन ने कहा है कि अस्पताल की व्यवस्था में काफी परिवर्तन होगा. रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष से उपलब्ध मशीनों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है, जिससे जरूरत पड़ने पर और मशीनें लगाई जा सके. इसके अलावा सारी व्यवस्थाओं को ठीक किया जाएगा, ताकि मरीजों को जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़े.
इससे पहले मरीजों को जांच के लिए काफी समय तक रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था. इतना ही नहीं कई बार लेटलतीफी के चलते मरीजों को प्राईवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता था.