ग्वालियर।भले ही ग्वालियर में कांग्रेस का मेयर हो,लेकिन अब सभापति को लेकर बीजेपी खुलकर मैदान में है और वह अपना सभापति बनाने जा रही है. इसी को लेकर सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने बंगले पर पार्षदों की गोपनीय मीटिंग रखी. इसमें बीजेपी के पार्षदों ने हिस्सा लिया.
बंद कमरे में हुई बैठक :बैठक में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बगलें पर बंद कमरे में हुई. इसमें सभापति को लेकर मंत्री ने बीजेपी के पार्षदों के साथ रणनीति बनाई. कहा जा रहा है कुछ भी हो जाए, सभापति बीजेपी का होगा. वही पार्षद और मंत्री ने भी दावा किया है कि उनके पास नंबर भी हैं