ग्वालियर।शहर के फूलबाग से आई एक खबर ने पूरे प्रदेश को खुश कर दिया है. यहां रह रही मादा चीता दुर्गा मां बन गई है. दुर्गा ने दो शावकों को जन्म दिया है. हालांकि, ऐहतियात के तौर पर मां समेत दोनों शावकों को फिलहाल विशेष निगरानी में रखा गया है. चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि दोनों शावक स्वस्थ हैं और अपनी मां के इर्द-गिर्द ही घूम रहे हैं.
पहली बार मां बनी दुर्गा:फूलबाग परिसर स्थित गांधी प्राणी उद्यान यानी चिड़ियाघर से सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात खुशखबरी निकलकर आई है. यहां नर लव और मादा दुर्गा की जोड़ी ने दो स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया है. पीली और काली धारी वाले इन शावकों और उनकी मां को चिड़ियाघर प्रबंधन ने विशेष निगरानी में रखा है. चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि दुर्गा पहली बार मां बनी है इसलिए वह बच्चों को लेकर आक्रामक है. जरा सी भी असावधानी से वह अपने बच्चों पर ही हमला कर सकती है इसलिए उसे दूर से ही खाना दिया जा रहा है. दुर्गा के खाने का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उसे भोजन में मुर्गा, अंडा एवं हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध आदि दिए जा रहे हैं.