ग्वालियर। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. फैसले के मद्देनजर एहतियातन चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही जिलेभर में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पूरे शहर में 575 सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. पुलिस की टुकड़ियां पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर रही हैं, ताकि कोई सांप्रदायिक माहौल न बिगाड़ सके.
अयोध्या विवाद में आया फैसला, शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर - Tight security arrangements
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. इसी के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एडीजी राजा बाबू ने बताया कि शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खासकर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, क्योंकि सोशल मीडिया ही सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में अहम भूमिका रखती है. अगर कोई सोशल मीडिया पर टीका टिप्पणी करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Nov 9, 2019, 1:06 PM IST