ग्वालियर। सांसी गिरोह को पकड़ने वाले जीआरपी थाना टीआई अजीत सिंह चौहान को जान से मारने की धमकी मिली. हत्या की धमकी टीआई चिट्ठी में लिखकर घर के बरामदे में अज्ञात व्यक्ति फेंक कर गया. सांसी गिरोह के दुस्साहस को ध्यान में रखते हुए टीआई को विशेष सुरक्षा दी गई है.
टीआई को जान से मारने की धमकी घर के बरामदे में मिली चिट्ठी
दरअसल ग्वालियर रेलवे जीआरपी थाना पुलिस ने हाल ही में ट्रेनों में शातिराना ढंग से चोरी करने वाले दिल्ली के सांसी गिरोह को दबोचा था. गिरोह के चार लोगों से पुलिस ने 10 लाख का माल बरामद किया था. इस गिरोह के सदस्यों को छोड़ने के लिए पुलिस पर काफी दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन गिरोह को छोड़ा नहीं गया. इस बीच टीआई के पटेल नगर स्थित घर पर कोई चिट्ठी फैंककर चला गया. जिसमें लिखा है कि तूने हमारी गैंग को पकड़ा है. अब तुझे 7 दिन में निपटा देंगे.
इस चिट्ठी के सामने आने के बाद सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी टीआई अजीत सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उनके घर पर सशस्त्र गार्ड तैनात कर दिए गए है. हालांकि टीआई अजीत सिंह का कहना है कि उन्हें किसी तरह का भय नहीं है.