मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठग ने मुनीम से की ढाई लाख रुपए की ठगी , CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर के महाराज बाड़ा क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में एक ठग ने कारोबारी के मुनीम से ढाई लाख रुपए ठग लिए. ठगी की ये पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Thugs cheated Rs 2.30 lakh from accountant
ठग ने मुनीम से की 2.30 लाख रुपये की ठगी

By

Published : Feb 26, 2020, 11:31 PM IST

ग्वालियर। जिले के महाराज बाड़ा क्षेत्र में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में कारोबारी के मुनीम से एक ठग ने ढाई लाख रुपये ठग लिए. ये घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने ठग की तलाश शुरू कर दी गई है, फिलहाल पुलिस ने मुनीम को भी क्लीन चिट नहीं दी है.

ठग ने मुनीम से की 2.30 लाख रुपये की ठगी

बता दें की, महाराज बाड़ा क्षेत्र में एकता होजरी नामक संस्थान के पास आईसीआईसीआई बैंक की शाखा है, होजरी मालिक जीवन दास कुकरेजा ने अपने मुनीम इंदर माखीजा को ढाई लाख रुपए की रकम देकर बैंक में जमा करने के लिए भेजी. मुनीम को बैंक में पहुंचता देख ठग भी आटो से बैंक पहुंच गया और उसने मुनीम से बातचीत कर अपने आप को होजरी मालिक का नजदीकी कारोबारी बताया और कहा की, उसके पास 2 हजार रुपए के बड़े नोट हैं, जिसे वो अपने पांच के छोटे नोट से बदल लें.

इंदर माखीजा का कहना है कि, मालिक का नाम सुनकर उसे लगा कि शायद उन्होंने ही व्यक्ति को उसके पास भेजा है और उसने पैसे ठग को दे दिए, आरोपी दो-दो हजार के बीस नोट दिए और मौके से पूरा पैसा लेकर फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले को देखते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details