मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी: पैसे डबल करने का लालच देकर 17 लोगों से ऐंठे 2 करोड़ रुपए

ग्वालियर में तीन युवकों ने मिलकर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की. धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों ने गोला का मंदिर पुलिस थाने में मामले की शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने एक साल में पैसे डबल करने का लालच देकर पैसे ऐंठे.

fraud in name of crypto currency
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी

By

Published : Nov 11, 2021, 6:15 PM IST

ग्वालियर।शहर के गोला का मंदिर पुलिस ने तीन ठगों के खिलाफ करीब 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने अपने करीब 17 लोगों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाकर पैसे ऐंठ लिए. आरोपियों ने निवेशकों से वादा किया था कि एक साल के भीतर पैसा दोगुना हो जाएगा. पहचान के होने के कारण लोगों ने भरोसा कर पैसे सौंप दिए. अब निवेशकों ने पुलिस थाने में शिकायत की है कि तीन लोग पैसे हड़पने के बाद दफ्तर पर ताला लगाकर गायब हो गए.

पैसे दोगुना करने का दिया लालच

दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी में चित्रांश जैन, सारांश जैन और अमित जैन ने एक दफ्तर खोला था. लोगों को बताया गया कि वह क्रिप्टो करेंसी में कारोबार करते हैं. यहां रुपया जल्द ही दोगुने से तीन गुना तक हो सकता है. लोग झांसे में आ गए और धड़ाधड़ निवेश करने लगे. करीब एक साल के भीतर जैन बंधुओं ने 2 करोड़ रुपए समेट लिए और रातों-रात गायब हो गए. उन्होंने इस मामले में 17 लोगों से यह पैसा ठगा है.

Corona Vaccination: 'वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाओ,पेट्रोल भरवाओ' ग्वालियर जिला प्रशासन का फरमान

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

10 लाख रुपया गंवा चुके राजनारायण शर्मा ने इस मामले में गोला का मंदिर पुलिस थाने में जैन बंधुओं के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. खास बात यह है कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के पास करीब 17 लोग पहुंचे हैं. जिन्होंने घोटाले में अपना पैसा फंसे होने की बात पुलिस को बताई. कुल मिलाकर 1.90 करोड रुपए जैन बंधु लोगों से ठगी करके गायब हो गए हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

सैनिक कॉलोनी निवासियों ने तीन लोगों के खिलाफ पैसे ऐंठने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि तीन लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर पैसे लिए और वापस नहीं दिए. इन आरोपियों ने करीब 17 लोगों से 1.90 करोड़ रुपए लिए और फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

- राजेश दंडोतिया, एएसपी, ग्वालियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details