ग्वालियर।शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर जहां हर तरफ माता रानी का जयकारा गूंज रहा है, लोग कन्याओं का पूजन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कन्याओं को किसी और रूप में ही देखा करते हैं. कन्याएं जहां देवी का साक्षात रूप मानी जाती हैं, वहीं विकृत मानसिकता वालों के लिए ये केवल उपभोग की वस्तु बनकर रह गई है. ऐसा ही मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने ही पड़ोस की तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना होने से पहले बच्ची नवरात्रि में लगे माता पंडाल में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. आरोपी के खिलाफ मामला थाने में दर्ज हो गया है.
दुर्गा पंडाल के पीछे तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - नाबालिग के साथ बलात्कार
ग्वालियर थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने ही पड़ोस की तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना होने से पहले बच्ची नवरात्रि में लगे माता पंडाल में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, इसी दौरान आरोपी उसे पंडाल के पीछे ले गया और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया, आरोपी के खिलाफ मामला थाने में दर्ज हो गया है.
यह है मामाला
दरअसल, उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र इलाके में नवरात्रि के अवसर पर माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. यहां तीन साल की एक मासूम बच्ची दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी आरोपी जो कि पड़ोस में ही रहता था वहां आया और बच्ची को लालच देकर पंडाल के पीछे ले जाकर मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया. बच्ची ने रोते हुए अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है.