ग्वालियर।जिले के आंतरी थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव में शादी समारोह में हलवाई का काम करने वाले मजदूरों से भरे ऑटो को डंपर ने टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. हलवाई का काम करने वाले कुछ मजदूर दतिया जिले के इंदरगढ़ एक शादी समारोह में गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
मजदूरों से भरे ऑटो को डंपर ने मारी टक्कर, तीन की मौत - ऑटो को डंपर ने मारी टक्कर
ग्वालियर में ऑटो और डंपर की जबदस्त भीड़त हो गई, जिससे ऑटों में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई,
शादी समारोह से देर रात मजदूर एक ऑटो से ग्वालियर के लिए रवाना हुए थे. लेकिन आंतरी थाना क्षेत्र के नजदीक कल्याणी गांव आते ही उनके हाथों को एक अज्ञात डंपर ने सामने से टक्कर मार दी. ऑटो चालक, वीरेंद्र श्रीवास्तव और बुजुर्ग शांति बाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसमें सवार पांच अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां मीराबाई नामक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतका और वीरेंद्र घोसी पुरा इलाके में रहते थे. फिलहाल ऑटो को टक्कर मारने वाले डंपर की पहचान नहीं हो सकी है.