ग्वालियर। शहर में स्वाइन फ्लू का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले स्वाइन फ्लू से 7 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए डीआरडीओ लैब में भेजे गए थे. जिसमें से तीन मरीज के रिजल्ट पॉजीटीव आए है. अधिकारी फ्लू के वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त साधन होने की बात कह रहे हैं.
ग्वालियरः गर्मी बढ़ने के बावजूद कम नहीं हो रहे स्वाइन फ्लू के मरीज, अब तक 8 की हो चुकी है मौत - eight dead
ग्वालियर में सात संदिग्ध में तीन मरिजों पर स्वाइन फ्लू का असर दिखा है. दिन का तापमान बढ़ा है, लेकिन रात के समय हल्की ठंड होने के कारण स्वाइन फ्लू का वायरस एक्टिव हो जाता है. जिले में अब तक 36 स्वाइन फ्लू के मरीज हो चुके हैं.
डीआरडीओ लैब में भेजे गए सात संदिग्ध में तीन मरिजों पर स्वाइन फ्लू का असर दिखा है. जिसमें 2 मरीज ग्वालियर और एक मरीज मुरैना का रहने वाला है. जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक अशोक मिश्रा का कहना है कि स्वाइन फ्लू का असर अभी खत्म नहीं हुआ है. दिन का तापमान बढ़ा है, लेकिन रात के समय हल्की ठंड होने के कारण स्वाइन फ्लू का वायरस एक्टिव हो जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक रात का तापमान 26 डिग्री से अधिक नहीं होगा, तब तक स्वाइन फ्लू का खतरा ऐसे ही बना रहेगा.
जिले में अब तक 36 स्वाइन फ्लू के मरीज हो चुके हैं, जबकि अंचल में मरीजों की संख्या 41 है. इनमें से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक तरफ जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक पर्याप्त साधन होने की बात कर रहे है. तो वहीं दूसरी तरफ स्वाइन फ्लू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.