मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में 3 नए कोरोना मरीज मिले, अब तक 105 डिस्चार्ज - Gwalior District Administration

गुरुवार को ग्वालियर में कोरोना के तीन नए मरीज मिले है, अब तक 105 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

three-new-corona-positive-case-found
3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

By

Published : Jun 4, 2020, 10:51 PM IST

ग्वालियर। जिले में जिस तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसी तेजी से मरीजों की रिकवरी में भी इजाफा हुआ है, अब तक 105 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, गुरुवार को 3 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें दो की ट्रवेल हिस्ट्री है, जबकि एक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री बताई जा रही है, जो आंतरी इलाके से आता है.

हेल्थ रिपोर्ट

जिला प्रशासन लोगों से मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, अन्यथा उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. गुरुवार को लश्कर क्षेत्र में 26 दुकानों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था और बिना मास्क लगाए लोग नजर आ रहे थे, कोई भी दुकानों पर आ जा रहा था. कलेक्टर के निर्देश के बाद 26 दुकानों पर कार्रवाई की गई है.

गुरुवार को डीआरडीओ एवं जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब में कुल 619 मरीजों के सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से 287 सैंपलों की जांच की गई. इनमें 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में 56 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं, वहीं 24 हजार से ज्यादा लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि 100 से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details