ग्वालियर।इस समय ग्वालियर जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज ग्वालियर जिले में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 3 मरीज सामने आए हैं. यह तीनों मरीज ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं. अभी तक ग्वालियर जिले में कोरोना मरीजो संख्या 34 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 26 एक्टिव मरीज शामिल हैं. वहीं 8 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं. आज 3 मरीजों में से 2 मरीज दिल्ली से आए हैं, साथ ही एक मरीज जेएच अस्पताल का डॉक्टर है.
ग्वालियर में लगातार बढ़ रहा है कोरोना मरीजों का आंकड़ा, तीन नए मरीज आए सामने - corona patients increasing in Gwalior
कोरोना वायरस की संख्या देश में लगातार बढ़ रही हैं, वहीं ग्वालियर में भी कोरोना संख्या में बढ़ोतरी सामने आई है. आज शहर के जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 3 मरीज सामने आए हैं.
![ग्वालियर में लगातार बढ़ रहा है कोरोना मरीजों का आंकड़ा, तीन नए मरीज आए सामने The number of corona patients is increasing continuously in Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7159059-402-7159059-1589217901608.jpg)
ग्वालियर में लगातार बढ़ रहा है कोरोना मरीजों का आंकड़ा
ग्वालियर जिले में अभी तक होम क्वॉरेंटाइन संदिग्ध मरीजों की संख्या 8 हजार 837 तक पहुंच चुकी है. साथ ही विदेश भ्रमण से आए मरीजों की संख्या 499 है. ग्वालियर से कुल 5 हजार 814 जांच रिपोर्ट भेजी गई है. आज 324 सेम्पलों जांच रिपोर्ट आई है, जिनमें से 3 मरीज पॉजिटिव आए हैं.