ग्वालियर।प्रदेश की हॉकी अकादमी (MP Women Hockey Academy) एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराने जा रही है, आगामी समय में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित की गई है. खुशी की बात यह है कि ग्वालियर हॉकी अकादमी से तीन महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. 16 सदस्यों की महिला हॉकी टीम में मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें सुशीला चानू, मोनिका मलिक और वंदना कटारिया शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी ओलिंपिक में प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करेंगी.
रियो ओलंपिक का हिस्सा रहीं हैं तीनों खिलाड़ी
साल 2016 में हुए रियो ओलिंपिक में तीनों खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसमें सुशीला चानू भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान बनी थीं, पिछले एशियन गेम्स में सुशीला गोल्ड मेडल हासिल करने वाली टीम की सदस्य थीं, जबकि साल 2015 में सुशीला जूनियर वर्ल्ड की कप्तानी भी कर चुकी हैं.
तीनों ने प्रदेश की हॉकी अकादमी से ली है ट्रेनिंग