ग्वालियर। करीब पांच दिन पहले ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय फर्जी मार्कशीत बनाने के मामला सामने आया था,इस खुलासे के बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है.और विश्वविद्यालय प्रशासन ने गोपनीय विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं गोपनीय विभाग के एक कर्मचारी विनोद जाटव ने अपने सस्पेंशन को गलत बताते हुए बड़ी संख्या में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
कर्मचारी को उसके परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल प्रबंधन ने कर्मचारी विनोद जाटव की हालत खतरे से बाहर बताई है, लेकिन बड़े अधिकारियों को इस मामले में छोड़ देने और छोटे कर्मचारियों पर गाज गिराने से कर्मचारी लामबंद हो गए हैं. खुद कार्य परिषद सदस्य अनूप अग्रवाल ने इस मामले को अपर्याप्त बताते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.