ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में शुक्रवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. लाइब्रेरी साइंस में मौजूदा ट्रेंड उसकी चुनौतियां और संभावनाओं पर 9 देशों के प्रतिनिधियों के साथ देश भर के लाइब्रेरी साइंस विभाग के एक्सपर्ट अपने अनुभव शेयर करेंगे.
जीवाजी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 9 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में 9 देशों के प्रतिनिधी हिस्सा लेंगे.
इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा किया जा रहा है. ये 9वीं इंटरनेशनल लाइब्रेरी इनफॉर्मेशन प्रोफेशनल समिट है. जिसमें 9 देशों के ही प्रतिनिधि हिस्सा लेने आ रहे हैं. लाइब्रेरी साइंस में वर्तमान में किस तरह का ट्रेंड है. सूचना प्रौद्योगिकी के चलते इसकी चुनौतियां और संभावनाओं पर वक्ता अपने-अपने अनुभव बाटेंगे. कार्यक्रम में श्रीलंका, फ्रांस, बेल्जियम, बांग्लादेश, थाईलैंड, ईरान आदि देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेल्जियम की वीआरआईजे यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पाल होंगे. इसके अलावा देश के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान जगत के विद्वान भी हिस्सा लेने ग्वालियर आ रहे हैं. इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय पर चर्चा के साथ ही 98 शोध पत्र और पोस्टर प्रस्तुत किए जाएंगे.