मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन लूट केस में MP के तीन कांस्टेबल बर्खास्त, सर्राफा कारोबारियों से लूटे थे  60 लाख रूपए - gwalior loot

17 जून को ग्वालियर और डबरा के बीच चलने वाली ट्रेन में व्यापारी से 60 लाख की लूट करने वाले तीन कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है.वहीं RPF जवान योगेंद्र गुर्जर पर कार्रवाई करने करने के लिए पत्र लिखा गया है. आरोपियों ने ट्रेन में खुद को राजस्थान क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

three constable suspended
एमपी के तीन कांस्टेबल बर्खास्त

By

Published : Jul 8, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 12:04 PM IST

ग्वालियर(gwalior)। झांसी के सराफा करोबारियों को चलती ट्रेन में लूटने के आरोप में पकड़े गए साइबर सेल में पदस्थ आरक्षक विवेक पाठक, अमिषेक तिवारी, आरक्षक सतेंद्र गुर्जर पर बड़ी कार्रवाई की गई है. इन तीनों को बर्खास्त कर दिया है.वहीं आरपीएफ के जवान योगेंद्र गुर्जर पर कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है.बतां दे कि 17 जून को आरोपियों ने ग्वालियर से डबरा के बीच चलने वाली गाड़ी में तीन सर्राफा व्यापारियों से 60 लाख रुपए लूटे थे. चारों कांस्टेबल ने खुद को राजस्थान क्राइम ब्रांच के जवान और अफसर बताकर कारोबारियों के बैग छीन लिए थे.

क्या था मामला

ग्वालियर से डबरा के बीच चलने वाली ट्रेन में इन चार कांस्टेबल ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने झांसी के 3 सराफा कारोबारियों से 60 लाख रुपए छीने थे. चारों कांस्टेबल ने खुद को राजस्थान क्राइम ब्रांच के जवान का अफसर बताकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

बर्खास्त

विक्रम विश्वविद्यालय में 4th Grade कर्मचारी बनेंगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेबसाइट हैक होने से रोकेंगे

गिरफ्तारी के बाद निलंबन की हुई थी कार्रवाई

कोर्ट से पांचों आरोपियों को जीआरपी ने एक दिन की रिमांड पर लिया था. वहीं योगेंद्र गुर्जर, विवेक पाठक और अमिषेक तिवारी को तब निलंबित कर दिया गया था. छठे आरोपी को पकड़ने के लिए जीआरपी की टीम दबिश दे रही है. वहीं 60 लाख रुपये की लूट के मामले में एसपी अमित सांघी ने साइबर सेल में पदस्थ आरक्षकों के नाम होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया था.

बर्खास्त

व्यापमं घोटाले में पहले से था आरोपी

सतेंद्र गुर्जर पहले से ही व्यापमं घोटाले में पांच साल से निलंबित चल रहा है. इसी ने लूट की योजना से बनाई थी. वहीं आरपीएफ जवान को भी निलंबित का कर दिया गया था.

बर्खास्त

साइबर सेल में हुई थी तीनों की दोस्ती

IG साइबर सेल में पदस्थ विवेक पाठक और अभिषेक तिवारी , बर्खास्त सतेंद्र गुर्जर की दोस्ती साइबर सेल में हुई थी. तीनों पहले sp साइबर सेल में पदस्थ थे. सतेंद्र के निलंबित होने के बाद विवेक और अभिषेक आइजी साइबर सेल में चले गए. लेकिन तीनों की दोस्ती बरकरार रही. इनके बीच रोजाना पार्टियां होती थी. आरपीएफ का जवान योगेंद्र गुर्जर और सतेंद्र गुर्जर रिश्तेदार हैं. इसलिए इनके ग्रूप में वह भी जुड़ गया. व्यापारियों का ड्राइवर प्रेमनारायण प्रजापति मोबाइल गुम होने पर इनके पास मदद मांगने के लिए आया था. वह भी इनके साथ मिल गया. पार्टी में ही प्रेमनारायण बताया कि उसके सेठ दिल्ली रुपए से भरा बैग लेकर जा रहे हैं. शातिर सतेंद्र गुर्जर ने व्यापारियों को लूटने का फूल प्रूफ प्लान बनाया था.

Last Updated : Jul 8, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details