ग्वालियर।बीते दिनों शराब माफिया पर कार्रवाई करने पहुंचे आबकारी अमले पर तबाड़तोड़ फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी सोनू पाल सहित 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने एक पिस्टल सहित जिंदा कारतूस व एक स्कूटर बरामद किया है. जो आरोपी वारदात के दौरान इस्तेमाल किया करते थे. वहीं इनके 4 साथियों के नाम भी सामने आए हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
शराब माफिया सोनू पाल के गुर्गों सहित तीन गिरफ्तार, आबकारी अमले पर की थी फायरिंग - शराब माफिया सोनू पाल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
हजीरा थाना क्षेत्र में आबकारी अमले पर तबाड़तोड़ फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी सोनू पाल सहित 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने एक पिस्टल सहित जिंदा कारतूस व एक स्कूटर बरामद किया है. वहीं इनके 4 साथियों के नाम भी सामने आए हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
![शराब माफिया सोनू पाल के गुर्गों सहित तीन गिरफ्तार, आबकारी अमले पर की थी फायरिंग Three accused including liquor mafia Sonu Pal arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8506274-thumbnail-3x2-ds.jpg)
दअरसल हजीरा के कांचमील में मंगलवार की रात के समय आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब का धंधा करने वाले कुख्यात आरोपी सोनू पाल के घर दबिश देने पहुंची थी. दबिश में टीम के हाथ कुछ नहीं लगा था, लेकिन जब टीम वापस लौट रही थी तभी आरोपी सोनू पाल और उसके गुर्गों ने मिलकर आबकारी टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में 2 गोली अमले की कार में लगी जबकि एक गोली आरक्षक संजय भदौरिया की पीठ को छूकर निकल गई थी.
इस मामले में हजीरा पुलिस ने घायल सिपाही की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. गुरुवार को इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मुख्य आरोपी सोनू पाल और उसके साथी मोनू गुर्जर व करन गोविल अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. जबकि मामले से जुड़े चार आरोपी अभी कर पुलिस की गिरफ्स से बाहर चल रहे है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.