मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियरः 3 सौ ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, कीमत लगभग तीस लाख रूपए

ग्वालियर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने तीन आरोपियों को 300 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आरोपियों से ये आरोपी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के रहने वाले है. एक अपाचे बाइक, 36 सौ रुपए नकद और एक मारुति कार भी बरामद की है.

By

Published : May 16, 2019, 11:29 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन स्मैक तस्करों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 सौ ग्राम नशीला पदार्थ बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत तीस लाख रूपए बताई गई है. आरोपियों के कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल की गई, मारुति कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि फिरोजाबाद यूपी से कुछ बदमाश स्मैक लेकर शहर में खपाने आ रहे हैं. जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने सिरोल तिराहे के पास आनंद ढाबे के नजदीक दो व्यक्तियों को पकड़ा. उनकी निशानदेही पर एक और शक्स को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने अपने नाम अफजल खान (इटावा, यूपी), अमर सिंह (भिंड), विजय सिंह चौहान (भिंड) बताए है. आरोपियों के कब्जे से एक अपाचे बाइक, 36 सौ रुपए नकद और एक मारुति कार भी बरामद की है. अफजल खान पिछले साल भी पकड़ा जा चुका है. अमर सिंह के खिलाफ भी एनडीपीएस के तहत भिंड में मामला दर्ज है.


क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि 7 जनवरी से अब तक14 आरोपियों की स्मैक के अवैध धंधे में गिरफ्तारी हो चुकी है. 10 कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया है और 2 किलो से ज्यादा स्मैक बरामद हो चुकी है. जिसकी कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपए आंकी गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details