मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की शराब बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार - शराब की दुकान

ग्वालियर में बंद दुकान से 30 पेटी शराब चुराने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अभी भी दो आरोपी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

Three accused of selling stolen liquor arrested, two absconding
चोरी की शराब बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2020, 6:11 PM IST

ग्वालियर।शहर के उपनगर मुरार पुलिस ने बड़ा गांव स्थित देसी शराब की दुकान से शराब की पेटियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 30 पेटी शराब बरामद की गई है, वहीं इनके दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है.

बुधवार को बड़ा गांव स्थित लाइसेंसी ठेकेदार मनीष शिवहरे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसकी बंद शराब की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने 30 देसी शराब की पेटी चोरी कर ली है. पुलिस ने मनीष शिवहरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर बड़ा गांव के ही रहने वाले अनील, अंकुल परिहार और अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी लॉकडाउन के दौरान चोरी की हुई शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने चोरी और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details