ग्वालियर।शहर के उपनगर मुरार पुलिस ने बड़ा गांव स्थित देसी शराब की दुकान से शराब की पेटियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 30 पेटी शराब बरामद की गई है, वहीं इनके दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है.
चोरी की शराब बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार - शराब की दुकान
ग्वालियर में बंद दुकान से 30 पेटी शराब चुराने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अभी भी दो आरोपी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
बुधवार को बड़ा गांव स्थित लाइसेंसी ठेकेदार मनीष शिवहरे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसकी बंद शराब की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने 30 देसी शराब की पेटी चोरी कर ली है. पुलिस ने मनीष शिवहरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर बड़ा गांव के ही रहने वाले अनील, अंकुल परिहार और अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी लॉकडाउन के दौरान चोरी की हुई शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने चोरी और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.