ग्वालियर।माधौगंज थाना क्षेत्र के हेमसिंह की परेड में रहने वाले मनोज कुमार झा के घर के बाहर परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी भरा खत मिला. जिसके बाद मनोज कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस में की. शिकायत पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है.
घर के बाहर मिला धमकी भरा पत्र, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - Threatened letter
ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज कुमार झा के घर के बाहर धमकी भरा पत्र मिला. जिसके बाद उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ग्वालियर में धमकी भरा पत्र
मनोज कुमार का कहना है कि उनके किसी से कोई आपसी मतभेद नहीं हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि किसी ने उनके और परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचा है या फिर डराने के लिए हरकत की है. पुलिस ने मनोज के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 8:10 PM IST