ग्वालियर। कांच मिल में एक धागा फैक्ट्री में आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ है. कुछ दिन पहले भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है.
ग्वालियर: धागा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान - आगजनी
ग्वालियर में एक धागा फैक्ट्री में आग लग गई जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
दुकान से धुंआ उठ रहा था. इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. करीब देढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रही की वक्त रहते आग को काबू कर लिया गया नहीं तो आसपास बनी फैक्ट्री भी इसका शिकार हो सकती थी. खास बात तो ये है कि करीब एक महीने पहले भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी.
आग में कितना नुकसान हुआ है फिलहाल उसका आंकलन नहीं हो सका है लेकिन, फैक्ट्री मालिक का कहना है कि लगभग 20-25 लाख का माल जलकर खाक हो गया है.