ग्वालियर। यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार कई प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने एक और अनोखी पहल की है. इस बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को धर्म ग्रंथ की शपथ दिलाई गई है. स्कूली छात्रों ने हेलमेट नहीं लगाने और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं पहनने पर लोगों को धर्म ग्रंथ पर हाथ रखकर शपथ दिलाई और उनसे वचन लिया कि आगे से वे ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे.
ट्रैफिक पुलिस की अनोखी कवायद, यातायात नियमों को तोड़े वालों को दिलाई धर्म ग्रंथ की शपथ - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखी कवायद शुरू की है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को धर्म ग्रंथ की शपथ दिलाई गई है.
जब स्कूली छात्राओं ने लोगों से हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की, तो लोगों ने भी अपनी गलती स्वीकार की और आगे से ट्रैफिक नियम पालन करने का बच्चों को वचन दिया.
डीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह की मुहिम लगातार चलाती रहती है, लेकिन उसके बावजूद भी बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं. उनका कहना है कि चूंकि भारत में लोग धार्मिक वचनों को ज्यादा मानते हैं, इसलिए उन्होंने स्कूली बच्चों के माध्यम से धर्म ग्रंथ पर हाथ रखकर लोगों को शपथ दिलाई है, ताकि वह नियमों का पालन करें और अपने जीवन को सुरक्षित करें.