ग्वालियर। कोरोना महामारी के गंभीर खतरे के बीच बीजेपी का सदस्यता अभियान तीन दिनों से जारी है. आज कार्यक्रम का आखिरी दिन है, शनिवार से ग्वालियर में बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हो रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि इस जन संपर्क अभियान के जरिए अब तक हजारों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है.
सदस्यता अभियान का विरोध करेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने बीजेपी के इस सदस्यता अभियान पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने ग्वालियर में सदस्यता अभियान आयोजित कर कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है. हमारी पार्टी बीजेपी के इस सदस्यता अभियान का विरोध करेगी.
हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा
बीजेपी नेताओं का दावा है कि सदस्यता अभियान के आयोजन में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 14 विधानसभा क्षेत्रों से करीब 35 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.