मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के सदस्यता अभियान का आखिरी दिन, जारी रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन - mp assembly by-poll

ग्वालियर में चल रहे बीजेपी के सदस्यता अभियान का आज आखिरी दिन है, समापन कार्यक्रम में सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस आज भी इस आयोजन के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

CM Shivraj and Jyotiraditya Scindia
सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Aug 24, 2020, 9:53 AM IST

ग्वालियर। कोरोना महामारी के गंभीर खतरे के बीच बीजेपी का सदस्यता अभियान तीन दिनों से जारी है. आज कार्यक्रम का आखिरी दिन है, शनिवार से ग्वालियर में बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हो रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि इस जन संपर्क अभियान के जरिए अब तक हजारों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है.

सदस्यता अभियान का विरोध करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने बीजेपी के इस सदस्यता अभियान पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने ग्वालियर में सदस्यता अभियान आयोजित कर कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है. हमारी पार्टी बीजेपी के इस सदस्यता अभियान का विरोध करेगी.

हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा

बीजेपी नेताओं का दावा है कि सदस्यता अभियान के आयोजन में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 14 विधानसभा क्षेत्रों से करीब 35 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.

दिग्विजय ने साधा बीजेपी पर निशाना

ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोग कहते थे कि ग्वालियर-चंबल में सिंधिया के जाने से कांग्रेस खत्म हो जाएगी, लेकिन शनिवार को बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम का जिस प्रकार से हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, उसको देखकर यही लगा कि कांग्रेस पहले से ज्यादा ताकतवर हो गई है.'

RSS से ज्ञान ले रहे सिंधिया- दिग्विजय

जब उनसे पूछा गया कि सिंधिया कह रहे हैं कि दिग्विजय की वजह से कांग्रेस छोड़ी तो उनका कहना था कि ये आरएसएस का ज्ञान है, जिसमें दलित-आदिवासी और दिग्विजय सिंह छूआछूत का विषय हैं और अब उसे सिंधिया ने अपना लिया है. इसी प्रकार उन्होंने कहा कि जिनका आजादी की लड़ाई में योगदान नहीं है, वे मोतीलाल नेहरू और दूसरे नेताओं पर सवाल न करें.

ये भी पढ़ेंःसिंधिया के दो CM वाले सवाल पर दिग्विजय सिंह का जवाब, BJP में 4-5 मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details