मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने पेट्रोल पंप से चुराए लाखों, CCTV का डीवीआर भी ले उड़े - Jhansi road station area petrol pump stolen

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र इलाके के चेतकपुरी गेट के पास एक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप को चोरों ने देर रात अपना निशाना बनाया और ऑफिस की खिड़की तोड़कर तीजोरी से आठ से दस लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया.

Theft at petrol pump in Chetakpuri, Gwalior
ग्वालियर के चेतकपुरी में पेट्रोल पंप में चोरी

By

Published : Nov 7, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 9:16 PM IST

ग्वालियर। शहर में बीते रात शातिर चोरों ने एक पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखी तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने तिजोरी के अंदर रखे लाखों रुपए चोरी कर लिए. वहीं चोर ऑफिस में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल कर ले गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर चोरों के फिंगर प्रिंट लेकर, अज्ञात चोरों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ग्वालियर के चेतकपुरी में पेट्रोल पंप में चोरी

दअरसल, ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र इलाके के चेतकपुरी गेट के पास सुनील कोचक का इंडियन ऑयल का साईं कृपा नाम से पेट्रोल पंप है. जिसमें अज्ञात चोरों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस की खिड़की तोड़कर ऑफिस में रखी तिजोरी से 8 से 10 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया और नौ दो ग्यारह हो गए. वहीं जब पेट्रोल पंप मालिक सुबह पंप पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद पेट्रोल पंप मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड ने मौके का मुआयना किया, जिसके बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने चोरों के फिंगर प्रिंट लिए. वहीं पुलिस का कहना है तीजोरी में कितनी रकम थी इसका सटीक आकड़ा मालिक को भी नहीं पता है, वहीं जांच की जा रही है.

साथ ही पुलिस का ये भी कहना है कि यह कोई पेट्रोल पंप मालिक के ही परिचित भी हो सकते हैं जिनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं चोरों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया है, जिससे उनका पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details