ग्वालियर। शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक चिकन सेंटर के मालिक के सामने ही एक युवक ने गल्ले पर हाथ मारकर लगभग 38 हजार रुपए की रकम उड़ा दी, पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी आकाश को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. दरअसल छप्पर वाला पुल के पास रफीक खान का चिकन सेंटर है, जिस पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ होती है, मंगलवार रात को आकाश नामक एक परिचित युवक रफीक खान के पास पहुंचा और उसके साथ बातचीत में कुछ बनवाने के लिए आर्डर दे दिया. इस बीच दुकानदार किसी काम से रसोई की तरफ भीतर गया जिससे मौका पाते ही आरोपी आकाश ने गल्ले में हाथ डाला और फुर्ती से रकम निकालकर भाग गया.
पलक झपकते ही गल्ले से पार किए 38 हजार, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद - gwalior news
ग्वालियर के इंदरगंज में संचालित एक चिकन सेंटर में चोरी की वारदात सामने आई है, जैसे ही गल्ले पर बैठा शख्स चंद सेकेंड के लिए वहां से हटता है, वैसे ही पास में खड़ा एक शख्स गल्ले से पैसा निकालकर फरार हो जाता है. हालांकि चोरी ये करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
चोरी का वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि आकाश द्वारा की गई हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद इंदरगंज थाने में रफीक द्वारा शिकायत करने के बाद आकाश को हिरासत में ले लिया गया है फिलहाल उससे चुराई गई रकम बरामद नहीं हुई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.