मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM तोड़ने की योजना बनाते आरोपी गिरफ्तार, कई बाइक सहित हथियार बरामद - एटीएम तोड़ने की योजना

ग्वालियर पुलिस ने एटीएम तोड़ने की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने हथियारों सहित 6 से अधिक बाइक बरामद की है.

Thief arrested for planning to break ATM in gwalior
एटीएम तोड़ने की योजना बनाते कई गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2020, 11:18 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:55 PM IST

ग्वालियर।हजीरा थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है, पुलिस ने एटीएम तोड़ने की योजना बना रहे तीन आरोपियों को धर दबोचा है, पुलिस ने इनके पास से हथियारों सहित 6 से अधिक बाइक बरामद की है. इनके पास से लॉक तोड़ने के कई उपकरण भी बरामद किया है.

एटीएम तोड़ने की योजना बनाते कई गिरफ्तार

मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिरला नगर पुल के नीचे कुछ अज्ञात लोग धर्म काटा के पास बने एटीएम को तोड़ने की योजना बना रहे हैं. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और बाइक के लॉक तोड़ने का उपकरण बरामद किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की बात कबूल की है, पुलिस ने बताया कि वह बाइक चोरी कर जेसी मिल के जंगल में छिपा कर रखते थे. इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details