ग्वालियर।शहर अपराधों के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इस वक्त हर तरह का अपराध शहर में देखने को मिल रहा है. इसमें ग्वालियर में ठगों का ठिकाना एटीएम सेंटर बन चुके हैं. शहर के हर इलाके में अपराधी एटीएम सेंटर पर ग्राहकों को लूटने का काम कर रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर के 90 फीसदी एटीएम सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं है. यही वजह है कि एटीएम सेंटर पर पैसे निकालने वाले लोगों के साथ लूट या ठगी की घटना घटित हो रही है. इसको लेकर न तो पुलिस प्रशासन गंभीर है और ना ही बैंक अपने दायित्व को निभा रही हैं.
ग्वालियर शहर में सभी बैंकों के एटीएम की संख्या 1400 के आसपास हैं. 90 फीसदी एटीएम आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है. मतलब एटीएम पूरी तरह से असुरक्षित है और इसका फायदा उठाकर अपराधी पैसा निकालने वाले लोगों के साथ वारदात कर रहे हैं. ग्राहक रूप सिंह राजावत ने बताया कि मैं भी यहां पर आया था लेकिन मैंने देखा कि एटीएम पर ना तो कोई गार्ड तैनात है औ ना ही किसी प्रकार की सुरक्षा है.
शहर के 90 फीसदी एटीएम पर सुरक्षा व्यवस्था की नहीं है इंतजाम
इस समय ग्वालियर शहर में सभी बैंकों की कुल एटीएम 1400 से ज्यादा है. जिनमें से लगभग 400 एटीएम ऐसे हैं जो या तो खराब पड़े हैं या फिर पैसे नहीं है. लेकिन सभी एटीएम के 90 फीसदी एटीएम पर सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं है. इन एटीएम पर ना तो गार्ड मौजूद रहते हैं और ना ही इनके कैमरा एक्टिव है. ज्यादातर एटीएम सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं.
शहर में इस तरह एटीएम सेंटर पर होती है वारदातें
एटीएम पर अलग-अलग तरीके से वारदात इस वक्त देखने को मिल रही है. जिनमें कैश लूटने, एटीएम में घुसकर उसे तोड़ना, काटना जैसी वारदातें सामने आ रही है और यह वारदात शहर के महाराजपुरा, थाटीपुर और गोला का मंदिर झांसी रोड सहित ऐसे इलाके हैं.