मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM पर एनी टाइम ठगों की नजर! रहें सावधान ग्राहक - Method of transferring money to ATM

ग्वालियर में बदमाश अब लोगों को ठग के लिए नये नये तरीके अपना रहे हैं. इस बार बदमाशों ने एटीएम सेंटर को अपना नया ठिकाना बनाया है. शहर के हर इलाके में अपराधी एटीएम सेंटर पर ग्राहकों को लूटने का काम कर रहे हैं. इसके बावजूद एटीएम पर ना तो सीसीटीवी कैमरे चल रहे हैं तो वहीं कोई सुरक्षा गार्ड है, जो इन वारदातों को रोक सके.

ATM is not safe
सुरक्षित नहीं है एटीएम

By

Published : Feb 11, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 7:49 PM IST

ग्वालियर।शहर अपराधों के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इस वक्त हर तरह का अपराध शहर में देखने को मिल रहा है. इसमें ग्वालियर में ठगों का ठिकाना एटीएम सेंटर बन चुके हैं. शहर के हर इलाके में अपराधी एटीएम सेंटर पर ग्राहकों को लूटने का काम कर रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर के 90 फीसदी एटीएम सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं है. यही वजह है कि एटीएम सेंटर पर पैसे निकालने वाले लोगों के साथ लूट या ठगी की घटना घटित हो रही है. इसको लेकर न तो पुलिस प्रशासन गंभीर है और ना ही बैंक अपने दायित्व को निभा रही हैं.

ग्वालियर शहर में सभी बैंकों के एटीएम की संख्या 1400 के आसपास हैं. 90 फीसदी एटीएम आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है. मतलब एटीएम पूरी तरह से असुरक्षित है और इसका फायदा उठाकर अपराधी पैसा निकालने वाले लोगों के साथ वारदात कर रहे हैं. ग्राहक रूप सिंह राजावत ने बताया कि मैं भी यहां पर आया था लेकिन मैंने देखा कि एटीएम पर ना तो कोई गार्ड तैनात है औ ना ही किसी प्रकार की सुरक्षा है.

शहर के 90 फीसदी एटीएम पर सुरक्षा व्यवस्था की नहीं है इंतजाम

इस समय ग्वालियर शहर में सभी बैंकों की कुल एटीएम 1400 से ज्यादा है. जिनमें से लगभग 400 एटीएम ऐसे हैं जो या तो खराब पड़े हैं या फिर पैसे नहीं है. लेकिन सभी एटीएम के 90 फीसदी एटीएम पर सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं है. इन एटीएम पर ना तो गार्ड मौजूद रहते हैं और ना ही इनके कैमरा एक्टिव है. ज्यादातर एटीएम सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं.

ग्वालियर के एटीएम सेंटर पर सुरक्षा नहीं है

शहर में इस तरह एटीएम सेंटर पर होती है वारदातें

एटीएम पर अलग-अलग तरीके से वारदात इस वक्त देखने को मिल रही है. जिनमें कैश लूटने, एटीएम में घुसकर उसे तोड़ना, काटना जैसी वारदातें सामने आ रही है और यह वारदात शहर के महाराजपुरा, थाटीपुर और गोला का मंदिर झांसी रोड सहित ऐसे इलाके हैं.

इन तरीकों को अपनाते हैं आरोपी

  • विड्रोल के वक्त एटीएम को पीछे से बंद कर लोगों के साथ ठगी का तरीका
  • एटीएम हैकर उसमें भरा केस चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है
  • सबसे ज्यादा शहर में बदमाश एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात कर रहे हैं

शहर के एक एटीएम पर 7 दिन में 4 बुजुर्गों को ठगी का बनाया शिकार

ग्वालियर शहर तानसेन नगर में एटीएम पर 7 दिन में बदमाशों ने 4 बुजुर्गों को अपना निशाना बनाया है. इन बदमाशों ने वृद्धों की मदद के बहाने चालाकी से कार्ड बदल दिया और उसके बाद 4 बुजुर्गो के खाते से 2 लाख लेकर यह बदमाश फरार हो गए. मतलब शहर का ऐसा कोई एटीएम सेंटर नहीं है जहां पर पैसे निकालने वाले लोग सुरक्षित हैं. यह बदमाश एटीएम के आसपास नजर बनाए रहते हैं इनको मौका मिल जाता है तो यह लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं.

पैसे निकालते वक्त बरते सावधानी-एएसपी

एडिशनल एसपी सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मैं मीडिया के माध्यम से भी कहना चाहत हूं कि कोई भी ग्राहक जब एटीएम पर पहुंचे तो सावधानी से पैसे निकाले. उन्होंने बताया कि कोई एटीएम कार्ड के नाम पर आपसे मदद मांगें तो ऐसा करने की कोई जरुरत नहीं है.

ग्वालियर शहर में 1 महीने में एटीएम सेंटर पर हुई 64 वारदातें

आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्वालियर शहर में एटीएम सेंटर कितनी असुरक्षित है. जनवरी महीने की अगर बात करें तो एटीएम सेंटर पर कुल 64 वारदातें हुई है. इससे साफ जाहिर होता है सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर एटीएम सेंटर पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. यही वजह है लुटेरे और बदमाशों के आसपास नजर गड़ाए लोगों को ठगने का काम करते हैं.

Last Updated : Feb 11, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details