ग्वालियर। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. भोपाल से लेकर जबलपुर और सागर से लेकर सतना तक बारिश से सबकुछ तरबतर है, लेकिन राज्य के ग्वालियर चंबल के लोगों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. यहां फिलहाल हल्की और रुक-रुककर बारिश हो रही है, जबकि फसलों के लिए जोरदार बारिश की जरूरत है.
MP में बारिश ने मचाई तबाही, ग्वालियर-चंबल अंचल से रुठा मानसून
एमपी में लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों में फिर से पानी भर दिया है. नर्मदा नदी से लेकर तमाम नदियां उफान पर हैं, लेकिन ग्वालियर चंबल अंचल के लोगों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. पढ़िए पूरी खबर...
मानसून का आधा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक झमाझम बारिश देखने को नहीं मिली. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो बंगाल की खाड़ी से सिस्टम बना है और लौटते मानसून के बादलों ने शहर पर डेरा भी जमाया है, लेकिन अभी बारिश नहीं हुई है. उम्मीद है कि सितंबर के महीने में ग्वालियर में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिक अचल सिंह का कहना है कि बारिश का सिस्टम ग्वालियर चंबल अंचल के ऊपर बना हुआ है. इस वजह से यहां पर हल्की बूंदा-बांदी हो रही है. इसके अलावा बारिश की ट्रिप लाइन ग्वालियर से नीचे होने के कारण यहां कम बारिश देखने को मिल रही है. जहां पर बारिश की तरफ लाइन है, वहां पर अधिक बारिश हो रही है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश में जिन इलाकों में बारिश हो रही है, उसकी 50 से 60% कम बारिश ग्वालियर चंबल अंचल में देखने को मिल रही है.