ग्वालियर।जिले में अब तक अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से धान उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ गई है. किसानों को चिंता सता रही हैं कि, अगर जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई तो, उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी. वहीं पूर्व मंत्री और भितरवार विधानसभा क्षेत्र से विधायक लाखन सिंह यादव ने मड़ीखेड़ा डैम से हरसी में पानी लिफ्ट कराने की मांग की है, ताकि किसानों की बर्बाद होती धान की फसल को बचाया जा सके.
इस बारे में ग्वालियर सांसद का कहना है कि, यह बात सही हैं कि पिछले दो-तीन साल से बारिश की कमी के चलते धान उत्पादक किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उम्मीद है कि, समय रहते बारिश हो जाएगी और किसान अपनी फसल का पूरा फायदा ले पाएंगे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो, मणिखेड़ा डैम या अन्य जगहों से पानी लिफ्ट कराने की योजना पर विचार किया जाएगा.