ग्वालियर।थीम रोड को स्मार्ट रोड बनाने के लिए करीब एक करोड़ से ज्यादा कीमत के लाल पत्थर की उपयोगिता पर सवाल खड़े होने लगे हैं. कुछ साल पहले अचलेश्वर मंदिर से मांढरे की माता चौराहे तक थीम रोड का निर्माण किया था. अब इसे तोड़कर फिर से और आकर्षक बनाने के लिए काम शुरू किया गया है.
कुछ साल पहले दोनों तरफ थीम रोड का फुटपाथ बनाया गया था और वहां राजस्थानी लाल पत्थर भी लगाया हुआ था. रात को यह आकर्षक लगे इसलिए विशेष प्रकार के पत्थर से तराशे हुए लैंप भी लगाए गए थे, लेकिन अब इस मार्ग को स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने अपने हाथ में ले लिया है. 15 किलोमीटर की स्मार्ट रोड बनाए जाने को लेकर यहां कुछ साल पहले लगाए गए पत्थरों को उखाड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. अब इन पत्थरों का क्या होगा. इसे लेकर कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है.