ग्वालियर।शहर के सिटी सेंटर इलाके में रहने वाले एक दवा कारोबारी के घर से अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी कर ली. चोरी किए गए सामान में सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी शामिल है. खास बात यह है कि घर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन शातिर चोर कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को ही निकाल कर ले गए. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है.
कब और कैसे हुई घटना?
दरअसल हॉस्पिटल रोड पर मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले हेमंत कपीस सिटी सेंटर की साइट नंबर-1 में रहते हैं. बेहद व्यस्त और पॉश इलाके में शुमार हेमंत के घर चोर दिन में करीब 2 बजे उस वक्त घुसे जब हेमंत अपने छोटे बेटे के साथ मेडिकल स्टोर पर थे. जबकि उनकी पत्नी बाजार खरीदारी के लिए गई हुई थी. उनके घर में ना होने का फायदा चोरों ने उठाया.