मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में हीरे की अंगूठी सहित लाखों की नकदी पार - सिटी सेंटर इलाका

ग्वालियर के पॉश इलाकों के सूने घर इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं. ऐसे मकानों में अज्ञात चोर दिनदहाड़े लाखों रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

theft in house
सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Feb 9, 2021, 1:16 PM IST

ग्वालियर।शहर के सिटी सेंटर इलाके में रहने वाले एक दवा कारोबारी के घर से अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी कर ली. चोरी किए गए सामान में सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी शामिल है. खास बात यह है कि घर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन शातिर चोर कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को ही निकाल कर ले गए. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है.

कब और कैसे हुई घटना?

दरअसल हॉस्पिटल रोड पर मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले हेमंत कपीस सिटी सेंटर की साइट नंबर-1 में रहते हैं. बेहद व्यस्त और पॉश इलाके में शुमार हेमंत के घर चोर दिन में करीब 2 बजे उस वक्त घुसे जब हेमंत अपने छोटे बेटे के साथ मेडिकल स्टोर पर थे. जबकि उनकी पत्नी बाजार खरीदारी के लिए गई हुई थी. उनके घर में ना होने का फायदा चोरों ने उठाया.

चोरों का कारनामा

सूने घर होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर घर में घुसे. सबसे पहले उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से जुड़े हार्ड डिस्क को ही कंप्यूटर से उड़ा दिया. इसके बाद घर के कई ताले तोड़े और तिजोरी भी खोली. तिजोरी में रखे 5 लाख रुपए नकदी और दो हीरे की अंगूठी सहित सोने और चांदी के आभूषण ले कर फरार हो गए.

पुलिस को किस पर है शक?

देर शाम जब हेमंत की पत्नी घर लौटी तब घर के ताले टूटे मिले. माजरा समझ में आते ही उन्होंने अपने पति को सूचना दी. वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. देर शाम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की. फिलहाल अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि इस घटना में कोई नजदीकी व्यक्ति अथवा जानकार शामिल हो सकता है जिसे घर के भीतर की सारी जानकारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details