मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद के मकान में चोरी, ज्वेलरी और कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ - robbery in house of former mp

ग्वालियर में पूर्व सांसद रामसेवक सिंह के सूने पड़े मकान में चोरी का मामला सामने आया है. बीती रात चोरों ने घर में धावा बोलकर लाखों रुपए के गहने और कैश पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

robbery in house of former mp
पूर्व सांसद के सूने मकान में चोरी

By

Published : Nov 16, 2020, 5:17 PM IST

ग्वालियर।रविवार की रात कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रामसेवक सिंह के मकान में चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, बीती रात चोरों ने घर में धावा बोलकर लाखों रुपए के गहने और कैश पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल चोरी हुए सामान का आकलन किया जा रहा है.

पूर्व सांसद के सूने मकान में चोरी

कांग्रेस नेता रामसेवक सिंह के बेटे धर्मवीर, माधव नगर स्थित अपने मकान में अकेले रहते हैं. बीती रात वो किसी पार्टी में चले गए थे. जब सुबह 4 बजे लौटे, तो उन्होंने देखा कि, आधी रात चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ये सब देख उन्होंने तुंरत इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक धर्मवीर की पत्नी पहले से ही दिवाली त्योहार के चलते मायके गई हुई थीं, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें-सदियों पुरानी परंपरा के लिए योद्धाओं ने घंटों पुलिस को छकाया, छिप-छिपाकर दागे हिंगोट

पॉश कॉलोनी है माधव नगर

माधव नगर पॉश कॉलोनी है. यहां ब्यूरोक्रेट्स और रिटायरमेंट के बाद कई अफसरो के अलावा व्यापार जगत से जुड़े लोग भी रहते हैं. ज्यादातर घरों में गार्ड तैनात हैं और CCTV कैमरे भी लगे हुए हैं. पुलिस अब CCTV खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का कोई सुराग लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details