मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूने मकान से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - MP NEWS

ग्वालियर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के गणेश कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने सूने घर से 70 हजार नकद सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए.

Theft in a house
सूने मकान से लाखों की चोरी

By

Published : Jan 31, 2021, 6:06 PM IST

ग्वालियर।शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के गणेश कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर का ताला तोड़कर लाखों का माल लेकर फरार हो गए. फरियादी पक्ष को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने वापस लौट कर मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई.

दरअसल गणेश कॉलोनी में रहने वाले विमलेश तिवारी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित जोधपुर गए हुए थे, चोरों ने मकान को सूना देख रात को सेंध लगा दी. मकान के सभी दरवाजों और मुख्य द्वार के ताले तोड़ कर उन्होंने करीब 70 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी सहित स्कूटर लेकर गायब हो गए.

चोरी की घटना की जानकारी दूसरे दिन पड़ोसियों को लगी, जिसके बाद उन्होंने तिवारी परिवार को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद परिवार घर लौटा. अपने घर के ताले टूटा हुआ देख, उन्हें माजरा समझते देर नहीं लगी. जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी मुरार पुलिस को दी. पुलिस ने मौका मुआयना कर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट से कुछ स्थानों से प्रिंट भी उठाए हैं, लेकिन अज्ञात चोरों के बारे में फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details