ग्वालियर।शातिर महिला गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यह चोरी ज्वेलर्स की दुकान पर हुई है. यहा चार महिलाओं ने सोने के जेवर से भरे बॉक्स को चुरा लिया और मौके से भाग खड़ी हुई. वहीं चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की घटना कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार के टोपी बाजार स्थित मृगनयनी ज्वेलर्स की दुकान है. जिसके संचालक भूपेंद्र सुखीजा है.
सोने का एक बॉक्स गायब
दुकान संचालक भूपेंद्र सुखीजा ने बताया कि सोमवार शाम चार महिलाएं उनकी दुकान पर सोने के टॉप्स खरीदने के लिए पहुंची थी. सोने के टॉप्स कुछ देर देखने के बाद पसंद नहीं आने की बात बोलकर महिलाएं दुकान से चली गई. लेकिन कुछ देर बाद जब दूसरे ग्राहक आए तो वहां सोने के जेवर दिखाने वाला एक सोने का बॉक्स कम था. तभी दुकानदार के होश उड़ गए और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.