ग्वालियर। शहर के हारकोटा सीर मोहल्ले में जन्मदिन पार्टी में विवाद होने से कुछ युवकों ने गालीगलौज करते हुए हवाई फायरिंग कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गालीगलौज करते हुए युवकों ने की हवाई फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार - गाली-गलौज करते हुए
ग्वालियर शहर के हारकोटा सीर मोहल्ले में जन्मदिन की पार्टी में आपसी विवाद होने से गोलियां चल गईं. ये देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरोपियों की पिटाई कर दी और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि भोला यादव नाम के युवक की बर्थडे पार्टी में पवन खटीक और नंदी खटीक अपने दोस्तों के साथ शामिल हुए थे. पार्टी के दौरान भोला और नंदी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. वहां मौजूद लोगों ने उन दोनों के बीच होते विवाद को शांत करा दिया, लेकिन बुधवार के दिन पवन ने भोला को फोन किया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी फिर से हो गई.
उसी बात को लेकर बुधवार की रात पवन, नंदी, बंटी, प्रिंस गुप्ता समेत पांच लोग बाइक से भोला के घर गए और गालीगलौज करते हुए बंदूक से गोलियां चलाने लगे. ये देखकर मोहल्ले के लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी. मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.