ग्वालियर। शहर में हथियार का शौक रखने वालों के लिए कलेक्टर ने अब एक नई शर्त रख दी है. बंदूक या रिवाल्वर लाइसेंस चाहने वाले लोगों को अब अपने घर के आसपास एक पौधा लगाना होगा और इसकी एक महीने तक देखभाल भी करनी होगी तब जाकर संबंधित व्यक्ति को हथियार लाइसेंस जारी किया जाएगा.
कलेक्टर ने रखी अनोखी शर्त, हथियार लाइसेंस के आवेदकों को अब लगाना होगा पौधा - आवेदक
शहर में हथियार का शौक रखने वालों के लिए कलेक्टर ने अब एक नई शर्त रख दी है. बंदूक या रिवाल्वर लाइसेंस चाहने वाले लोगों को अब अपने घर के आसपास एक पौधा लगाना होगा.
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बताया कि हम लोगों ने बंदूक लाइसेंस देने में एक निर्णय लिया है. आवेदन की पूरी प्रक्रिया में दो से तीन महीने का समय लग जाता है. इस दौरान हमने निर्णय लिया है कि जो भी आवेदक लाइसेंस के लिए आएगा वो इन दो-तीन महीनों में पेड़ लगा लें, जिसके बाद ही लाइसेंस मिलने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही एक महीने के पौधे के साथ आवेदक को खुद की सेल्फी लेकर फोटो कलेक्टर को पेश करना होगा.
12 बोर और 315 बोर हथियार के लाइसेंस चाहने वाले आवेदकों के 480 से ज्यादा आवेदन जबकि पिस्टल लाइसेंस के 210 से ज्यादा आवेदन कलेक्ट्रेट में पेंडिंग पड़े हैं. कलेक्टर ने कहा कि वे इस मामले में सख्ती करेंगे. उनकी मंशा सिर्फ इतनी है कि लोग पौधरोपण को लेकर गंभीर रहें और अपने लगाए हुए पौधे की देखभाल खुद करें.