मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, 60 साल से था जमीन पर कब्जा - अतिक्रमण विरोधी मुहिम

ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में मेन रोड से लगी करीब 8 बीघा जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा दिया. मंदिर की ये जमीन पिछले 60 सालों से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में थी, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Land freed from trespassers
मंदिर की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

By

Published : Dec 21, 2019, 9:03 PM IST

ग्वालियर। शहर के थाटीपुर इलाके में मेन रोड से लगी करीब 8 बीघा जमीन को प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा लिया. मंदिर की ये जमीन पिछले 6 दशकों से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में थी, जिसे 5 घंटे की कार्रवाई के बाद मुक्त करा लिया गया.

मंदिर की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

दरअसल ग्वालियर में इन दिनों अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही है. प्रशासन ने हाल ही में कई प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. लेकिन प्रशासन पिछले 6 दशकों से मंदिर पेटे की इस जमीन पर अतिक्रमण से बेखबर था. इधर कुछ लोगों ने जमीन के बारे में प्रशासन को खबर दी थी. प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ तीन जेसीबी मशीनों और पोकलेन की मदद से शालीमार गार्डन से लगी मंदिर की इस 8 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस दौरान वहां रहने वाली महिलाओं ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक भी नहीं सुनी.

करीब 5 घंटे तक चली कार्रवाई के पूरे अतिक्रमण को प्रशासन ने ढहा दिया. यहां मवेशी पाले जा रहे थे. गोबर का एक बड़ा सा पहाड़ भी इस जमीन पर मिला है. मंदिर के पिछले हिस्से में खेती भी की जा रही थी. अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details