मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों के संबल और मजदूरी कार्ड बनाने की प्रोसेस जारी, कलेक्टर ने लिस्ट बनाने के दिए निर्देश

प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद ग्वालियर कलेक्टर ने सभी इंसीडेंट कमांडेट को प्रवासी मजदूरों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं. इन मजदूरों के मजदूरी कार्ड और संबल कार्ड बनाकर इन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

Workers' wage cards in Gwalior
ग्वालियर में मजदूरों के मजदूरी कार्ड

By

Published : Jun 2, 2020, 1:59 AM IST

ग्वालियर। अहमदाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य जगहों से बड़ी तादात में प्रवासी मजदूर ग्वालियर आए हैं. ऐसे में उनके सामने रोजगार का संकट बना हुआ है. प्रदेश सरकार ने जिलों को निर्देश दिए हैं कि इन सभी के संबल कार्ड, मजदूरी कार्ड बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगार मुहैया कराया जाए.

ग्वालियर में मजदूरों के संबल और मजदूरी कार्ड बनाने की प्रोसेस जारी है

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि जिला पंचायत ने पहले ही प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कर ली है. लेकिन लिस्ट फिर से वेरीफाई कर सभी इंसिडेंट कमांडेंट को निर्देशित किया गया है. सभी इंसिडेंट कमांडेंट को 7 जून तक टारगेट करने का निर्देश दिया गया है. जिससे कि कोई भी हितग्राही मजदूर योजना के लाभ से अछूता ना रहे. किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details