ग्वालियर। पहले जनता कर्फ्यू और फिर 21 दिन का लॉकडाउन ऐसे में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर रहने वाले गरीब और आश्रित लोगों के ऊपर मानो पहाड़ टूट गया हो, लेकिन इस दौरान पुलिस द्वारा मानव सेवा का जो उदाहरण पेश किया गया है वह काबिले तारीफ है.
ग्वालियर में भी 24 घंटे की ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से मानव सेवा की कई तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसे में शहर की कई सामाजिक संस्थाएं भी अब इन पुलिसकर्मियों की मदद के लिए आगे आ गई हैं. शहर की एक सामाजिक संस्था द्वारा पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आंखों को कवर करने के लिए एक हजार से ज्यादा ग्लास अपनी ओर से दिए हैं.