मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: इंगेजमेंट में नहीं बुलाया तो नवविवाहिता ने लगाई फांसी - ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र

ग्वालियर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, महिला के पति का कहना है कि, बहन की सगाई में नहीं बुलाए जाने से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है.

police at spot
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Oct 28, 2020, 10:47 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के मरीमाता महल गांव के इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता ने सोमवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त परिवार के सदस्य माता विसर्जन के लिए गए हुए थे. जबकि पति जिला कोर्ट में अपनी नौकरी पर गया था.

नवविवाहिता ने लगाई फांसी

महिला की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता तो नहीं चल पाया है. पति के मुताबिक रविवार को उसकी पत्नी भारती की छोटी बहन की इंगेजमेंट थी. जिसमें उसे नहीं बुलाया गया था. तब से भारती मन ही मन नाराज थी. घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसी साल फरवरी में हेमंत सूर्यवंशी नामक युवक से उसकी शादी हुई थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक फांसी लगाए जाने का कारण फिलहाल साफ नहीं हो सका है. परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में फिलहाल पड़ाव थाने में मर्ग दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details