ग्वालियर। जनक गंज इलाके में आधी रात बदमाशों ने घर के बाहर खड़े दो ऑटो में तोड़फोड़ की. वहीं बदमाशों ने कुछ लोगों के घरों पर भी फायरिंग और पथराव किया है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है.
ग्वालियर: बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ऑटो में की तोड़-फोड़, 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - ग्वालियर
प्रदेश में आए दिन बढ़ते क्राइम और बढ़ती गुंडागर्दी से लोगों के मन में खौफ बढ़ता जा रहा है. वहीं ग्वालियर में एक वारदात सामने आई है, जिसमें एक ऑटों में तोड़फोड़ की गई.
निंबाजी की खोह में रहने वाले गंगाराम माहौर और लल्ला माहौर पेशे से ऑटो चालक हैं. ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं. मोहल्ले में ही रहने वाले धर्मेंद्र कुशवाहा, जीतू और छोटू कुशवाह से पिछले दिनों उनका विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर मोहल्ले में अपनी धाक जमाने के लिए गंगाराम और लल्ला माहौर ने ऑटो में तोड़फोड़ की. पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने उनके घरों पर भी फायरिंग की है.
आधी रात को हुई पथराव और फायरिंग की वारदात के बाद लोग घरों में दुबक गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे. जनक गंज पुलिस ने इस मामले में जीतू धर्मेंद्र और छोटू के खिलाफ दलित उत्पीड़न और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया है फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.