मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाथूराम गोडसे की पूजा करने का मामला, फोटो और वीडियो के आधार पर जल्द होगी गिरफ्तारी - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की पूजा करने के मामले में पुलिस ने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर लिया है. एडीजी राजा बाबू का कहना है कि कार्यक्रम की फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जाएगी.

नाथूराम गोडसे की पूजा करने का मामला

By

Published : Nov 17, 2019, 3:17 AM IST

ग्वालियर। शहर में नाथूराम गोडसे की पूजा करने और आपत्तिजनक पर्ची बांटने के मामले में हिंदू महासभा के प्रवक्ता नरेश बाथम सहित कई कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है. साथ ही 15 नवंबर को गोडसे का बलिदान दिवस भी मनाया गया है. जिसपर ग्वालियर के रहने वाली रविंद्र सिंह चौहान की शिकायत पर दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर एडीजी राजा बाबू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

नाथूराम गोडसे की पूजा करने का मामला

एडीजी राजा बाबू का कहना है शिकायत के आधार पर पर पुलिस ने धारा 153A यानी जाति धर्म या विचारधारा विशेष के आधार पर सामाजिक उन्माद फैलाने की धारा में मामला दर्ज किया है. उन्होनें बताया कि कार्यक्रम की फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जाएगी. ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जा सकें. राजा बाबू का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि शिकायतकर्ता रविंद्र सिंह चौहान का कहना था की परिचय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणियां की गई है और जिस भाषा का प्रयोग किया गया है इससे उनकी भावनाएं आहत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details