ग्वालियर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ग्वालियर के मालनपुर इंडस्ट्रीज में 1998 से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को फिर से चालू कराने के लिए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मालनपुर में भी ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. बता दे बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट चालू कराने की मुहिम सबसे पहले ईटीवी भारत में छेड़ी थी. सबसे पहले ईटीवी भारत मौके पर पहुंचा और उसके बाद इस मुद्दे को सरकार और जनता के बीच में लेकर आया. खबर के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विट कर बंद पड़ी ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की अपील की थी.
- ईटीवी भारत ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सरकार से कर रहा बातचीत
सबसे पहले ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट का मुद्दा उठाया था. सरकार और जनता के बीच में उसे एक मुहिम की तरह शुरू किया. उसके बाद शिवराज सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से कहा के इस प्लांट को चालू कराने के लिए मेरी शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन से बातचीत जारी है और उसके बाद उन्होंने इस मुद्दे को लाने के लिए ईटीवी भारत का विशेष धन्यवाद दिया. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार से अपील की थी कि बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को जल्दी चालू कर दें, ताकि अंचल में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके. आज भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि मालनपुर में भी ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द चालू किया जाए. साथ ही उन्होंने ने कहा है कि मध्य प्रदेश में जो ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं उन्हें भी चालू किया जाए.