मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चीनी नागरिक का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, पिछले साल नवंबर में पहुंचा था ग्वालियर - चीनी नागरिक

देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से शख्त नजर आ रहा है, ग्वालियर नगर निगम द्वारा शहर से कचरा प्रबंधन को लेकर अनुबंधित कंपनी इकोग्रीन में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में चीनी व्यक्ति महीनों से कार्यरत है. जिसका स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल चेकअप कराया.

The health department conducted a medical checkup by a Chinese person.
चीनी नागरिक का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

By

Published : Apr 4, 2020, 5:20 PM IST

ग्वालियर: नगर निगम शहर से कचरा प्रबंधन को लेकर अनुबंधित कंपनी इकोग्रीन में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में काम कर रहे चीनी व्यक्ति की कई महीनों से ग्वालियर में मौजूदगी को लेकर स्वास्थ्य विभाग शनिवार को अलर्ट मोड पर आया. शहर के सिटी सेंटर स्थित शारदा विहार कॉलोनी में रहने वाला चीनी शख्स इको ग्रीन कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में तैनात है और अपने हिंदुस्तानी साथियों के साथ ग्वालियर में काम कर रहा है.

पिछले दिनों कोरोना वायरस मरीज के मिलने के बाद सिटी सेंटर क्षेत्र में 3 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र को क्वॉरेंटाइन घोषित किया गया है. इसके चलते डोर टू डोर स्वास्थ्य विभाग सर्वे कर रहा है. इसी के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चीनी कर्मचारी के शारदा विहार स्थित मकान पर पहुंची और चीनी नागरिक की मौजूदगी सहित उसके दस्तावेज चेक किए हैं.

सीएमएचओ ने चीनी नागरिक को हेल्थ चेकअप के लिए शनिवार शाम को तलब किया है ये चीनी नागरिक अपने देश से 14 नवंबर को ग्वालियर आया था. फिलहाल वह अपने आपको स्वस्थ बता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details