मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक को घर में बंधक बनाकर लाखों की लूट - Gwalior

शहर में एक घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश की शुरू कर दी है.

Hostage robbery
बंधक बनाकर लूट

By

Published : Feb 15, 2021, 2:00 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 2:24 AM IST

ग्वालियर।शहर में अज्ञात तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ बदमाशों ने मारपीट कर उसके पेट पर ब्लेड मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बदमाशों ने युवक को बांधकर घर में लूटपाट कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बंधक बनाकर लूट

रिश्तदारों के यहां था पूरा परिवार

दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र इलाके के शताब्दीपुरम गुलाटी मार्केट के पास मकान नंबर O4- 138 में रहने वाले 22 वर्षीय भानु प्रताप सिंह राजपूत के घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा युवक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. जब युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर उसके पेट में ब्लेड से बार कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बदमाशों ने युवक को रस्सी से बांधकर घर में रखा 225 ग्राम सोना, 375 ग्राम चांदी व 7 हजार रुपये नकद सहित लाखों का माल लूट कर फरार हो गए. बता दें कि युवक का पूरा परिवार घर से बाहर अपने रिश्तेदारों के पास गए हुए थे. जब युवक के परिजनों ने युवक को फोन किया तो युवक का फोन बंद जा रहा था. परिजनों ने कई बार उसे कॉल किया, लेकिन उसका फोन बंद ही जा रहा था. इसके बाद युवक के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और युवक के दोस्तों को कॉल कर संपर्क किया.

यूट्यूब में ब्लास्ट का तरीका देख लूटा एटीएम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही मामले की जांच

युवक के परिजनों ने उनको बताया कि भानु का फोन बंद जा रहा है. घर जाकर पता लगाओ कि भानू कहां पर है, जिसके बाद सुबह जब युवक के दोस्त घर पहुंचे तो घर का मैन दरवाजा खुला हुआ था. युवकों ने अंदर जाकर देखा तो उनका दोस्त भानू सोफे पर बेहोश हालत में रस्सी से बंधा हुआ पड़ा दिखा और घर का सारा सामान और अलमारियां खुली पड़ी हुई थी. जिसके बाद युवक के दोस्तों ने उसके हाथ पैर खोल दिए और उसे होश में लाकर युवक के परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 2:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details