ग्वालियर।शहर में अज्ञात तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ बदमाशों ने मारपीट कर उसके पेट पर ब्लेड मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बदमाशों ने युवक को बांधकर घर में लूटपाट कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
रिश्तदारों के यहां था पूरा परिवार
दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र इलाके के शताब्दीपुरम गुलाटी मार्केट के पास मकान नंबर O4- 138 में रहने वाले 22 वर्षीय भानु प्रताप सिंह राजपूत के घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा युवक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. जब युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर उसके पेट में ब्लेड से बार कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बदमाशों ने युवक को रस्सी से बांधकर घर में रखा 225 ग्राम सोना, 375 ग्राम चांदी व 7 हजार रुपये नकद सहित लाखों का माल लूट कर फरार हो गए. बता दें कि युवक का पूरा परिवार घर से बाहर अपने रिश्तेदारों के पास गए हुए थे. जब युवक के परिजनों ने युवक को फोन किया तो युवक का फोन बंद जा रहा था. परिजनों ने कई बार उसे कॉल किया, लेकिन उसका फोन बंद ही जा रहा था. इसके बाद युवक के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और युवक के दोस्तों को कॉल कर संपर्क किया.